वाट्सऐप ने लगायी यूज़र्स के बेपर्दा होने की शर्त!
वाट्सऐप यूजर्स के लिए नया साल नई शर्तों के साथ शुरू हुआ है। शर्तें भी ऐसी जैसे एक तरफ़ कुआँ और एक तरफ़ खाईँ । अगर इन शर्तों को न माना गया तो अकाउंट डिलीट करना होगा और इन इस बाबत फ़ैसला करने के लिए 8 फरवरी तक का ही वक्त है। दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और इन नई शर्तों को लेकर सबके मन में तमाम सवाल उठ रहे हैं।
सबसे पहले आपको बताते हैं कि क्या है वाट्सऐप की नई पॉलिसी?
नई पॉलिसी में लिखा है कि 'हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वाट्सऐप पर जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है। यूजर्स को इस पॉलिसी पर सहमति देनी होगी। ये 8 फरवरी, 2021 से लागू हो रही है। तब तक यदि एग्री नहीं करते हैं तो अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आप हेल्प सेंटर पर विजिट कर सकते हैं।'