फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म: करोड़ों का खेल या जुआ!

by Siddharth Chaturvedi Jan 04, 2021 • 06:56 PM Views 1401

भारत में क्रिकेट शब्द सिर्फ़ एक खेल नहीं एक भावना है और इसके आशिक़ साल दर साल अपनी संख्या बढ़ाते ही जा रहे हैं। वैसे यह बात कुछ साल पुरानी है, जब भारत में टी-20 फॉर्मेट को लेकर क्रिकेट फैन्स की दीवानगी बढ़ती जा रही थी। 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की शुरुआत हुई थी। और उसी मौक़े पर चौका मारते हुए भवित सेठ और हर्ष जैन ने 2008 में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11 लॉन्च किया था।

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म होते क्या हैं?

फैंटेसी स्पोर्ट्स में यूजर मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपनी वर्चुअल टीम बनाता है और प्वॉइंट्स कमाता है। प्वॉइंट्स के हिसाब से यूजर की कमाई भी होती है। कई ऐप्स मुफ्त में खेलने का मौका देते हैं और कई ऐप्स इसके लिए पैसे लेते हैं। अभी भारत में 140 से ज्यादा फैंटेसी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। 2016 के बाद तो फैंटेसी स्पोर्ट्स सेगमेंट ने सफलता की सीढ़ी इस तरह चढ़ना शुरू कियाकि वो किसी की भी नज़र से अछूता नहीं रहा।