बहिष्कार साबित हुआ बेमानी, चीनी फोनों की भारत में माँग बढ़ी
कोरोनावायरस महामारी की वजह से कुछ महीनों तक स्मार्टफ़ोन्स की बिक्री लगभग बंद रही थी, लेकिन अब भारत में फ़िरसे स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो गई है और ऐसी शुरू हुई की पिछले साल के आँकड़ों को भी पार गई।
2020 के तीसरी तिमाही के आँकड़ों को देखें तो भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर चीनी प्रोडक्ट बायकॉट बेअसर दिख रहा है। यह इसलिए क्योंकि पिछले साल के मुक़ाबले भारत में चीनी कंपनियों ने और भी ज़्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं।
बता दें कि भारत में 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान 5 करोड़ स्मार्टफन्स की बिक्री हुई है और इसी के साथ मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा और बढ़ गया है। केनेलिस (Canalys) की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में चीनी कंपनियों का मार्केट शेयर 76% का है.