रद्द होने के मुहाने पर पहुंचा टोक्यो ओलंपिक, आईओसी ने कहा- 2021 आख़िरी विकल्प
कोरोना महामारी की मार झेल रहे टोक्यो ओलंपिक रद्द किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि अगर ओलंपिक का आयोजन 2021 में मुमकिन नहीं हुआ तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले मार्च में कोरोना की वजह से ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया था। इसकी तारीखों में बदलाव करते हुए आईओसी ने 23 जुलाई 2021 की तारीख तय की थी।
हालांकि पहले खेलों का यह महाकुंभ 24 जुलाई 2020 से आयोजित होना था।जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि जबतक कोरोना वायरस का प्रकोप ख़त्म नहीं होता तबतक कोई भी मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित नहीं किए जाएंगे।