The Cricket Show : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (रिव्यू)

by GoNews Desk Apr 12, 2021 • 01:02 PM Views 988

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के तीसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया।

नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा के 80 और राहुल त्रिपाठी के 53 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान और नबी ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से मनीष पांड ने नाबाद 61 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 55 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए।

देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स का रिव्यू गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश The Cricket Show में साहिर उस्मान के साथ।