The Cricket Show : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (रिव्यू)

by GoNews Desk Apr 28, 2021 • 11:38 AM Views 1355

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मंगलवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 22वें और रोमांचक मुकाबले में बीते सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया। बेंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया।

दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की नाबाद 53 रन और मार्कस स्टोयनिस ने 22 रन बनाए।

बेंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज तथा काइल जेमिसन ने एक-एक विकेट लिए।