The Cricket Show : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (प्रीव्यू)

by GoNews Desk Apr 09, 2021 • 12:50 PM Views 1377

आज आईपीएल 2021 का आगाज होगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दो शानदार कप्तान आमने-सामने हैं। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर खिताब का बचाव करने उतरेंगे। जबकि दूसरी तरफ होगी राष्ट्रीय टीम के कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिसने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

दोनों टीमों में एक से एक खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां भारी रहेगा। मुंबई के पास ना बड़े नामों की कमी है और ना ही शानदार ऑलराउंडर्स की। उनकी टीम में तमाम ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्होंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जमकर धमाल मचाया है। आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी रह सकती हैं और क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11।

देखें मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रीव्यू गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश The Cricket Show में साहिर उस्मान के साथ।