The Cricket Show : रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हराया

by GoNews Desk Apr 14, 2021 • 04:15 PM Views 1304

आईपीएल 2021 में मुम्बई इंडियंस ने मंगलवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया ।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाज़ी के लिए कहा। आंद्रे रसेल के पांच विकेटों की बदौलत केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 152 रन पर रोक दिया। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 43 रन निकले।

नाइट राइडर्स की ओर से रसेल के अलावा पैट कमिंस ने दो विकेट लिए।

जवाब में कोलकाता की टीम नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी के बावजूद बलक्ष्य से 10 रन पीछे रह गयी । मुम्बई की जीत में राहुल चाहर ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।