The Cricket Show : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (प्रीव्यू)

by GoNews Desk Apr 28, 2021 • 06:29 PM Views 1748

आईपीएल में 22 मैच समाप्‍त हो चुके हैं. आज 23वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. चेन्‍नई अंकतालिका में शीर्ष टीमों में शुमार है जबकि हैदराबाद की स्थिति मौजूदा सीजन में बेहद खराब है. वो केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है. प्‍वाइंट्स टेबल पर डेविड वार्नर की टीम आठवें स्‍थान पर है.

दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो चेन्‍नई और हैदराबाद के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं. हैदराबाद इनमे से केवल चार मुकाबले ही जीत पाई है. वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की बात की जाए तो उसने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. अब देखना ये होगा कि आज हैदराबाद अपने रिकॉर्ड में कुछ सुधार कर पाती है या फिर चेन्‍नई की टीम अपने खाते में एक और जीत डाल पाती है.