न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 22 साल बाद इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज

by GoNews Desk Jun 14, 2021 • 01:42 PM Views 1095

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में कीवियों ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स पर खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

इससे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के नाबाद बल्लेबाज जेम्स एंडरसन और ओली स्टोन बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन वह तीसरे दिन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए। इंग्लैंड का 10वां और आखिरी विकेट 122 रनों पर ही गिर गया। इंग्लिश टीम की तरफ से 10वें विकेट के रूप में ओली स्टोन आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया।