राजस्थान के ख़िलाफ़ मुंबई की शानदार जीत, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई
आईपीएल 2020 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया.वहीँ मुंबई इंडियंस की ओर से मैच में 47 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार और नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में कार्तिक त्यागी ने 23 रन के निजी स्कोर पर डी कॉक को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े, लेकिन दसवें ओवर में श्रेयस गोपाल ने लगातार दो गेंदों पर रोहित शर्मा और ईशान किशन को आउट करके मुंबई को बहुत बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा 35 तो इशान किसान शून्य पर आउट होगये और 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन हो गया हो गया। मुंबई इंडियंस ने 12वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 14वें ओवर में 117 के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने क्रुणाल पांड्या को आउट करके टीम को चौथी सफलता दिलाई।
16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की तेज साझेदारी निभाई। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में सबसे ज्यादा 79 रनों की धुआंधार एवं नाबाद पारी खेली। जिसकी वजह से मुंबई 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान 193 रन बना पाई। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।