IPL2020: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (मैच रिव्यू)

by GoNews Desk Oct 04, 2020 • 12:13 PM Views 469

आईपीएल 2020 में 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रनों से मात दी और मैच अपने नाम कर लिया. वहीं मैच में 38 गेंदों में नाबाद 88 रन की बड़तोड़ की पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही और पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ 56 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से पहले छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने शिकार धवन को चलता किया.

इसके बाद पृथ्वी शॉ ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जुड़े  और इस बीच पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 13वें ओवर में 66 रन के निजी स्कोर पर कमलेश नागरकोटी ने पृथ्वी शॉ को चलता किया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की.

इस पार्टनरशिप के चलते से दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में ही 200 का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन 18वें ओवर में 38 रन बनाकर ऋषभ पंत आउट होगए.  वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर की ताबड़तोड़ 38 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 88 रन बनाए. जबकि केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे दो विकेट झटके.