IPL Special: देखिए पिछले 12 सीज़न में हार-जीत के रिकॉर्ड

by GoNews Desk Sep 21, 2020 • 11:28 AM Views 5157

आईपीएल 2020 के शुरु होने का लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत खाड़ी देश यूएई में होगी। आठ टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह मैच यूएई के अलावा अबूधाबी और शारजाह में भी खेला जाएगा। 

हालांकि इस बार किस टीम के खिलाड़ी मज़बूत हैं, ये खेल शुरु होने का बाद ग्राउंड में देखने को मिलागा। लेकिन इससे पहले Gonewsindia.com पर देखिए पिछले 12 आईपीएल सीज़न का रिकॉर्ड।