IPL Special: देखें आईपीएल 2020 में खेल रही सभी टीमों के रिकॉर्ड

by Darain Shahidi Sep 12, 2020 • 04:17 PM Views 1910

आईपीएल का खेल 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। इसके लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शेड्युल भी जारी कर दिया है। आठ टीमों में 60 मैच खेले जाएंगे। दिलचस्प यह है कि इस बार आईपीएल खाड़ी देश यूएई में शुरु हो रहा है। इनके अलावा अबू धाबी और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको Gonewsindia.com पर मिलती रहेगी लेकिन खेल शुरु होने से पहले हम आपको कुछ महत्वपूर्ण रेकॉर्ड्स बता रहे हैं। इससे पहले हमने गेंदबाज़ी के रेकॉर्ड्स देखे और अब हम आइ पी एल की टीमों के रेकॉर्ड्स देखेंगे।