आईपीएल रिकॉर्ड (2008 - 2019)

by Darain Shahidi Sep 18, 2020 • 11:23 AM Views 6930

आईपीएल 2020 के शुरु होने का लोग बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत खाड़ी देश यूएई में होगी। आठ टीमों के बीच 60 मैच खेले जाएंगे। यह मैच यूएई के अलावा अबूधाबी और शारजाह में भी खेला जाएगा।

हालांकि इस बार किस टीम के खिलाड़ी मज़बूत हैं, ये खेल शुरु होने का बाद ग्राउंड में देखने को मिलागा।

देखिए GoNews India की यह ख़ास पेशकश डारेन शाहिदी के साथ जहाँ वह अभी तक के सभी आईपीएल रिकॉर्ड बताने वाले हैं।