IPL 2021 : एक नज़र डालें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के टीम प्रीव्यू पर

by GoNews Desk Apr 06, 2021 • 02:07 PM Views 1482

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स विराट कोहली के नेतृत्व में इस साल भी यही उम्मीद करेंगे कि उनकी फेवरेट टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) में अपना पहला खिताब जीते।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम में जोश भर रही है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों में निरंतरता ना होने के कारण टीम अपने लक्ष्य से हर बार भटक जाती है। वहीं, दूसरी तरफ तरफ आरसीबी का बॉलिंग विभाग भी टीम की निराशा का एक बड़ा कराण रहा है।

देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का टीम प्रीव्यू गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश The Cricket Show में साहिर उस्मान के साथ।