IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (मैच रिव्यू)
आईपीएल 2020 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से हराया मैच अपने नाम कर लिया। वहीं मैच में 52 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाने वाले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर आरोन फिंच सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। लेकिन शार्दुल ठाकुर के 11वें ओवर में आरसीबी को बहुत बड़ा झटका दिया। शार्दुल ने पहले टीम के 66 के स्कोर पर 33 रन बना चुके देवदत्त पडीक्कल और उसके बाद 67 के स्कोर पर एबी डीविलियर्स को शून्य पर चलता किया और चेन्नई की जबरदस्त सफलता दिलाई। इस दौअर्ण कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाला रखा।