IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने CSK को 16 रनों से हराया
आईपीएल 2020 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की और मैच में 32 गेंदों पर 74 रन और विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.
इससे पहले सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद संजू सैमसन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी दी और 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 119 हो गया था.
वहीं 12वें और 13वें ओवर में राजस्थान की टीम को दो बड़े झटके लगे और लुंगी एनगीडी ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 74 रन बनाने वाले संजू सैमसन को आउट किया.