IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हराया (मैच रिपोर्ट)
आईपीएल के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की । वहीँ मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 60 गेंदों 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार शतकीय पारी के बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा नहीं खेले और किरोन पोलार्ड ने टीम की कप्तानी की और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 7 के स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने 83 रनों की साझेदारी निभाई। 11वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने वापसी की और कार्तिक त्यागी ने 90 के स्कोर पर ईशान किशन को चलता किया। इसके बाद 13वें ओवर में श्रेयस गोपाल ने 95 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव और 101 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड को आउट करके मुंबई को दोहरा झटका दिया।