IPL 2020: पंजाब की शानदार वापसी, आरसीबी को आठ विकेट से हराया

by GoNews Desk Oct 16, 2020 • 10:05 AM Views 484

आईपीएल के 31वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से हराया और लगातार पांच मैचों की हार के बाद पहली जीत हासिल की।  वहीँ मैच में  49 गेंदों में तबडतो 5 छक्के और 1 चौके की मदद से नादाब 61 रनों की पारी खेलने वाले किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़  मैच चुना गया।

इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने 4 ओवरों में 38 रन जोड़े, लेकिन 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने पडिक्कल 18 रन रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।  फिर सातवें ओवर में मुरुगन अश्विन ने 62 के स्कोर पर  10 रन के निजी स्कोर पर आरोन फिंच को बोल्ड कर दिया.

आरसीबी ने यहां एबी डीविलियर्स की जगह वॉशिंग्टन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा, लेकिन यह प्लान बुरी तरह फ्लॉप रहा और सूंदर 13 रन बनाकर 86 के स्कोर पर 11वें ओवर में आउट हो गए