IPL 2020: KXIP बनाम RCB (मैच रिव्यू)
आईपीएल 2020 के छठे मैच में किंग्स XI पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के बहुत ही बड़े अंतर हराकर एक बड़ी जीत हासिल की. वहीं मैच में 69 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार और नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले किंग्स xi पंजाब के कप्तान केएल राहुल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
इससे पहले किंग्स XI पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और ओपनिंग करने उतरे कप्तान कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बढ़िया शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन तभी सातवें ओवर में युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल 26 रन के निजी स्कोर पर चकता किया. इसके बाद केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के आंकड़े तक पहुंचाया और उसी ओवर में 36 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
इस बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी करने के बाद 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर शिवम दुबे ने पूरन 17 रन पर और 16वें ओवर में टीम के 128 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल 5 रन के स्कोर पर चलता किया.