IPL 2020: कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से हराया (मैच रिपोर्ट)
आईपीएल 2020 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रनों से हराकर मैच अपने नाम किया. वहीं मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को 81 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। केकेआर की शुरुवात कुछ ख़ास नहीं रही और पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट होगये। फिर नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर नितीश राणा 9 और 11वें ओवर में 98 के स्कोर पर सुनील नारेन 17 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। केकेआर ने इस मैच में एक बदलाव किया की सुनील नारायण की जगह राहुल त्रिपाठी से ओपनिंग करवाई और यह फैसला सही साबित भी हुआ, जब एक ओर से विकेट गिर रहे थे तो राहुल त्रिपाठी ने एक छोर संभाले रखा और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
लेकिन 14वें ओवर में 114 के स्कोर पर इयोन मॉर्गन 7 और 16वें ओवर में 128 के स्कोर पर आंद्रे रसेल 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होगये। राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 81 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में 140 के स्कोर पर उनके आउट होने से केकेआर को बहुत बड़ा झटका लगा। 19वें ओवर में 162 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक, आखिरी ओवर में कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं वरुण चक्रवर्ती 1 रन बनाकर रन आउट होने के बाद आल आउट होगई.
केकेआर ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर कुल 167 रन बनाए। केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 81 रन बनाये। वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए झटके।