IPL 2020: हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रनों से हराया (मैच रिव्यू)
आईपीएल 2020 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबू धाबी में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से 14 रन देकर 3 विकेट लेने वाले राशिद खान प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गए.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 77 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 38 रन जोड़े. हालाँकि दसवें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर डेविड वॉर्नर 33 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए. फिर 12वें ओवर में अमित मिश्रा ने टीम के 92 के स्कोर पर मनीष पांडे को भी चलता किया.
14वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 100 का आंकड़ा पार किया और जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 144 के स्कोर पर कगिसो रबाडा ने उन्हें आउट करके हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. हालाँकि दूसरी तरफ केन विलियमसन ने 26 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में उन्हें रबाडा ने आउट कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये.