IPL 2020: हैदराबाद ने चेन्नई को सात रनों से हराया, प्रियम गर्ग मैन ऑफ द मैच (रिव्यू)
आईपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सात रनों से हरा दिया. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 26 गेंदों 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले प्रियम गर्ग को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने मनीष पांडे को 29 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 11वें ओवर में 69 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर दो बड़े झटके लगे और 28 दिन बना चुके कप्तान डेविड वॉर्नर को पीयूष चावला ने आउट किया तो केन विलियमसन 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
यहाँ से अभिषेक शर्मा ने प्रियम गर्ग के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया और दोनों के बीच 77 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी. फिर अभिषेक शर्मा 24 गेंदों में 31 रन बनाकर 18वें ओवर में 146 के स्कोर पर आउट हुए, इस बीच प्रियम गर्ग ने 19वें ओवर में सिर्फ 23 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर कुल 164 रन बनाये. हैदराबाद की ओर प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों 6 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाये. जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.