IPL 2020: एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया (मैच रिपोर्ट)

by GoNews Desk Nov 07, 2020 • 10:59 AM Views 502

आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया और इस हार के साथ आरसीबी का आईपीएल 2020 में सफर भी समाप्त हो गया।  वहीं मैच में हैदराबाद की ओर से केन विलियमसन को 50 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर  ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही और ओपनिंग के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली म दूसरे ही ओवर में 7 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर देवदत्त पडीक्कल भी आउट हो गए। यह दोनों विकेट जेसन होल्डर ने लिए।

इसके बाद आरोन फिंच ने एबी डीविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े और टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 11वें ओवर में 56 और 62 के स्कोर पर आरसीबी को दोहरा झटका लगा। आरोन फिंच 30 गेंदों में 32 रन बनाकर शाहबाज़ नदीम की गेंद पर आउट हुए, वहीं मोईन अली पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना रन आउट हो गए।