IPL 2020: दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया, फाइनल में मुंबई से मुक़ाबला

by GoNews Desk Nov 09, 2020 • 11:43 AM Views 564

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में अपनी जगह बनाली है, जहाँ अब उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। वहीं यह आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब दिल्ली कैपिटल्स किसी के फाइनल में पहुंची हो। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ओर से 38 रन बनाकर और गेंदबाज़ी करते हुए 3 बड़े विकेट झटकर, ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए मार्कस स्टोइनिस को भेजा और उनकी शुरुआत काफी शानदार रही। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 86 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 38 रन बनाये, लेकिन नौवें ओवर में उन्हें राशिद खान ने आउट कर दिया।हालाँकि,  दूसरे छोर से इन्फॉर्म शिखर धवन ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दसवें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया।

कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच में लय में बिकुल भी नज़र नहीं आये और उन्होंने 20 गेंदों में 21 रनों की धामी पारी खेली।  फिर14वें ओवर में 126 के स्कोर पर होल्डर ने श्रेयस अय्यर को  चलता किया।  इसके बाद शिखर धवन ने हेटमायर के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया और तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 रनों की तेज साझेदारी हुई। शिखर धवन ने 50 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 78 रन बनाये और लेकिन धवन को 19वें ओवर में 178 के स्कोर पर संदीप शर्मा ने आउट कर दिया