IPL 2020, CSK vs KXIP: चेन्नई की लगातार तीसरी जीत, पंजाब को 9 विकेट से हराया (मैच रिपोर्ट)

by GoNews Desk Nov 02, 2020 • 10:12 AM Views 395

आईपीएल के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इस वजह से किंग्स XI पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीँ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 49 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को लगातार तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 48 रनों की तेज शुरुआत दी, लेकिन छठे ओवर में लुंगी एनगीडी ने मयंक अग्रवाल 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया और इसके बाद किंग्स XI पंजाब के विकेट की झड़ी लग गई। नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर एनगीडी ने केएल राहुल को भी आउट किया।

इसके बाद 11वें ओवर में 68 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने निकोलस पूरन और 12वें ओवर में 72 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने क्रिस गेल को आउट करके किंग्स XI पंजाब को जबरदस्त झटका दिया। यहाँ से दीपक हूडा और मंदीप सिंह ने टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 108 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने मंदीप सिंह को चलता किया। 18वें ओवर में 113 के स्कोर पर एनगीडी ने जेम्स नीशम को भी आउट किया।