INDvsENG: टेस्ट सीरीज रद्द होने पर ब्रिटिश मीडिया में भारतीय टीम की आलोचना आश्चर्यजनक
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज रद्द होने के बाद ब्रिटिश मीडिया में भारत की आलोचना हो रही है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि फिर से शैड्यूल मैच स्टैंडअलोन होगा। हालांकि टेस्ट सीरीज रद्द होने की ख़बरें इंग्लैंड क्रिकेट टीम और फैंस के लिए निराश करने वाली रही।
इंग्लैंड के पूर्व स्कीपर माइकल वॉगन ने अपने ट्विटर पर लिखा, “भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट को नीचा दिखाया।!!” इंग्लिश मीडिया ने इस मैच को बिका हुआ बताया है जिससे न सिर्फ फैंस बल्कि लंकाशायर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी नुकसान हुआ है।
अखबार ‘दि गार्डियन’ ने टेस्ट रद्द होने के फैसले और इस पर जारी विवाद पर भारतीय टीम या स्टाफ की तरफ से कोई बयान न दिए जाने को लेकर निशाना साधा। हालांकि ‘टेलीग्राफ’ ने इससे इतर राय पेश की है। उसने कहा कि ये इंग्लैंड का ‘पाखंड’ होगा अगर वह भारत की इस मोर्चे पर आलोचना करता है, जबकि खुद उसका दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच कोरोना संक्रमण की वजह से रद्द हो गया था।