2nd T20I - भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
बुधवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे T20I में 7 विकेट से हराया। मैच में टॉस भारत ने जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित बीस ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 150 रन का टॉरगेट दिया।
भारत ने 19 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए और वो मैन ऑफ द मैच रहे। 72 रन बनाने के साथ ही विराट कोहली अब टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।