Happy Birthday Kapil Dev: शानदार रहा कपिल देव का करियर, ज़बरदस्त प्रदर्शन से देश को जिताया था पहला वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम को पहली वर्ल्ड कप ट्राफी दिलाने वाले कपिल देव का आज 62वां जन्मदिन है। आज ही के दिन साल 1959 में पंजाब के चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे अब पूरी दुनिया याद करती है।
कपिल देव अब क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में भी नज़र आते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 18 टेस्ट मैचों में 72 विकेट लिए हैं। वहीं अहमदाबाद में खेले गए एक टेस्ट में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दस विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।
कपिल देव का जीवन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के दौरान उनके माता-पिता रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे। कपिल देव का शुरू से ही क्रिकेट के प्रति रुझान रहा, यही वजह थी कि वे न सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में सफल हुए बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी टीम को आगे लेकर आए और वर्ल्ड कप देश के नाम किया।
उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखिए गोन्यूज़ इंडिया की ख़ास पेशकश साहिर उस्मान के साथ।