ड्रीम-11 को मिली आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप
चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से क़रार टूटने के बाद आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. यह स्पॉन्सरशिप फैंटेसी गेमिंग फर्म ड्रीम-11 को मिला है. आईपीएल 2020 के लिए इस फर्म को 222 करोड़ रुपए चुकाने होंगे. ये क़रार 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही होगा.
वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पॉन्सर की इस दौड़ में पहले पतंजलि, टाटा सन्स जैसे नाम शामिल थे लेकिन टाटा संस ने आखिरी दौर के लिए बोली ही नहीं लगाई. वहीं बोली में दो एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां बायजूस 210 करोड़ रुपए और अनएकेडमी 170 करोड़ रुपए के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं.