विश्व स्वास्थ्य संगठन : वैक्सीन आने तक कोरोनावायरस से 20 लाख मौतों की आशंका
दुनियाभर में कोरोनावायरस से होनी वाली मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर बड़े और कड़े कदम नहीं उठाए गए तो दुनियाभर में मौतों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी.
डब्लूएचओ में आपातकालीन कार्यक्रम के प्रमुख माइक रयान ने कहा, चीन में कोरोना वायरस का पता लगने के बाद नौ महीने ही हुए हैं और मरने वालों की संख्या करीब 10 लाख होने जा रही है. 10 लाख का आंकड़ा डराने वाला है और अगली दस लाख मौतों से पहले हमें इस पर विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्या सभी देश कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए तैयार हैं? अगर कदम नहीं उठाए तो हमें दुर्भाग्य से कहीं अधिक संख्या भी देखने को मिल सकती हैं.