क्या पिता की शक्ति के सहारे बिहार चुनाव की नैया पार लगा पाएंगे तेजस्वी ?
बिहार विधानसभा चुनाव का दंगल जारी है और तेजस्वी यादव जमकर जनसभाएं कर रहे हैं। अपनी सभाओं में वो न तो अपने पिता लालू यादव और ना ही माता राबड़ी देवी की तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसपर एनडीए गठबंधन सवाल उठा रहा है और लालू के चारा घोटाले को आधार बनाकर तेजस्वी पर हमले बोल रहा है। उधर तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम के सहारे जनता में जोश बनाए रखने की कोशश कर रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपनी एक रैली में कहा, ‘लालू जी 9 नवंबर को रिहा हो रहे हैं। उन्हें एक ज़मानत मिल गई है और 9 नवंबर को उन्हें दूसरी ज़मानत भी मिल जाएगी। और उसके अगले दिन ही नीतीश कुमार की विदाई होगी।’ बता दें कि हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट ने चारा घोटाला के एक मामले में उन्हें ज़मानत दी थी लेकिन वो जेल से बाहर नहीं आ सके। घोटाला के एक अन्य मामले में उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई अभी जारी है और कोर्ट ने 6 नवंबर को अगली सुनवाई का वक्त दिया है।