गुपकर गठबंधन की बैठक के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला- ‘प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग में होंगे शामिल’
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन की बैठक हुई। इसके बाद अब्दुल्ला ने बताया कि PAGD के नेता 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होंगे।
इसके अलावा अब्दुल्ला ने कहा, ‘’हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने अपना एजेंडा रखने की उम्मीद करते हैं।’’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में 24 जून को एक बैठक के लिए बुलाया गया है। इसे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
यह बैठक, केंद्र की ओर से अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के ऐलान के बाद से यह इस तरह की पहली कवायद होगी।