क्यों विवादों में है असम सरकार का नया मवेशी संरक्षण विधेयक ?
असम विधानसभा में नया मवेशी बिल पेश किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सर्मा द्वारा पेश इस बिल का लक्ष्य मवेशियों को काटने वाले कसाई, इनकी खपत और अवैध ट्रांसपोर्ट को नियंत्रित कर गायों का संरक्षण करना है।