जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ NIA क्यों कर रही कार्रवाई ?

by GoNews Desk Nov 26, 2021 • 12:01 PM Views 611

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ हो गई है। सोमवार को विश्व चर्चित मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज़ की गिरफ्तारी के बाद अब इमरोज़ परवेज़ पर एनआईए ने कार्रवाई शुरु की है। गुरुवार को एनआईए ने परवेज़ इमरोज़ के घर पर छापेमारी कर दी। परवेज़ इमरोज के ख़िलाफ एनआईए ने बीते साल एक मामला दर्ज किया था और उसी मामले में इमरोज क घर पर छापेमारी की गई है। 

पहले सोमवार को गिरफ्तार किए गए सामाजिक कार्यकर्ता खुर्रम परवेज़ के ख़िलाफ़ UAPA सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। खुर्रम की गिरफ़्तारी की वैश्विक संस्थाओं ने आलोचना की और उनकी रिहाई की मांग की है।