क्यों ज़रूरी है कोरोना का टीका लगवाना और अफ़वाहों से बचना ?
कोरना टीकाकरण की प्रक्रिया सारे देश में 16 शुरु हो रही है। सीरम इस्टीट्यूट की जिस वैक्सीन कोवीशील्ड को सरकार ने मंज़ूरी दी है उसकी पहली खेप कई राज्यों में पहुँच गयी है। पहले चरण में तीन करोड़ फ्रंटलाइन और स्वास्थ्य क्रमचारियों को टीका दिया जायेगा। अगले छह महीने में आम लोगों तक टीका पहुँ जाएगा। वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई आशंकाएँ हैं। आख़िर किसी भी वायरल बीमारी के लिए वैक्सीन कितनी ज़रूरी है, यहाँ समझिए…