कौन है दीप सिद्धु, जिन पर लग रहे ट्रैक्टर रैली में उत्पात मचाने के आरोप
पिछले दो महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन का कल अचानक हिंसक हो जाना कई सवाल खड़ा कर रहा है।किसानों ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड निकालने की दिल्ली पुलिस की सभी शर्तों पर सहमति जताई थी। ये भी तय हुआ था कि किसानों की ट्रैक्टर परेड उसी रास्ते से निकाली जाएगी जो किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस ने मिल कर तय किया है।
इसके बाद भी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड ने शुरू होने के साथ ही हिंसक रूप ले लिया। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के आईटीओ, नांगलोई और नज़फगढ़ समेत कई इलाकों में ट्रैक्टर के साथ घुसे, जिसके चलते राजधानी में तनाव का माहौल पैदा हुआ। ये तनाव और तब बढ़ गया जब किसानों का समूह लाल किले पहुँचा और वहाँ निशान साहब का झंडा फहराया।
किसानों से लगातार इस हिंसा पर सवाल करने पर एक नाम सामने आ रहा है-दीप सिद्धु।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई अन्य नेताओं ने दावा किया है कि दीप सिद्धु न ही सिख है और न ही उनका किसान आंदोलन से कोई लेना देना है। किसानों ने यहाँ तक दावा किया है कि सिद्धु बीजेपी कार्यकर्ता है। दीप सिद्धु की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके आधार पर ये दावे किए जा रहें है कि उनका बीजेपी के साथ संबंध हैं।