जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक क्यों बुलाई है?
केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले हफ्ते गुरुवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीडिया में यह ख़बर सूत्रों के हवाले से चल रही है।
साल 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म करने पर पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी का यह पहला और बड़ा क़दम माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव की अटकलों को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि, "जून समाप्त होने से पहले केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ चर्चा चाह रही है ताकि राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इसके तहत केन्द्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं।"