वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ नहीं रहे; श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार को निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार थे और इस हफ्ते की शुरूआत में हालत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में दुआ को आईसीयू में रखा गया था।
वह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान इंफेक्ट हुए थे और उनकी पत्नी और रेडियोलॉजिस्ट चिन्ना दुआ को संक्रमण हुआ था। उनकी पत्नी की बाद में मौत हो गई थी जबकि दुआ की हालत तब से ही बिगड़नी शुरू हो गई थी।
उनकी बेटी बकुल और मल्लिका दुआ है जो कि पेशे से डॉक्टर और कॉमिक एक्टर हैं। मल्लिका ने कहा था कि उनके पिता विनोद को अपनी पत्नी की मौत का सदमा पहुंचा था और वह उससे निकल नहीं पा रहे थे। ब
ता दें कि विनोद दुआ ने अपने 47 साल के अपने जर्नलिज्म करियर में उन्होंने दूरदर्शन और NDTV जैसे मीडिया आउटलेट के साथ काम किया और तस्वीर-ए-हिंद, चुनव चुनौती, प्रतिदीन, पारख और कौन बनेगा मुख्यमंत्री जैसे शो किए।