भारत में 5-6 दिनों की वैक्सीन शेषः सरकारी आंकड़े
कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत में संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण उम्मीद की किरण की तरह है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वैक्सीन की किल्लत सामने आ रही है. पहले ही महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे कई राज्य वैक्सीन की कमी होंने की बात कह चुके हैं वहीं अब सरकारी आंकड़ों में भी ये बात सामने आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देने के लिए सिर्फ 90 लाख कोविड वैक्सीन ही शेष हैं. इसके अलावा राज्यों को 10 लाख और खुराक अतिरिक्त दी जाएगी. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में रोज़ कम के कम 20 लाख खुराक देने का लक्ष्य बनाया गया है. ऐसे में देश के पास नागरिकों को लगाने के लिए सिर्फ 5 दिन की वैक्सीन और बची है.