उत्तर प्रदेश: सड़क किनारे सो रहे सात लोगों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
यूपी में एक बार फिर तेज रफ्तार बस ने कहर बरपाया है। मामला यूपी के बुलंदशहर का है, जहां शुक्रवार तड़के सुबह एक तेज रफ्तार बस ने नरौरा गंगाघाट के पास सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में सभी सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं और ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करके लौटे थे। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस मामले की जांच कर फरार बस ड्राइवर की तलाश में जुटी है।