महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर-1 पर बरक़रार: NCRB
नेश्नल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने अपनी नई रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया- 2020 जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महामारी के दौरान अपराध में 28 फीसदी का इज़ाफा हुआ है लेकिन महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध घटे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 में महामारी के दौरान महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के 371,503 मामले दर्ज किए गए जो पिछले साल के मुक़ाबले 8.3 फीसदी कम है।
एनसीआरबी के नए आंकड़ों के मुताबिक़ आईपीसी के तहत महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के ज़्यादातर मामले ‘पति या उसके रिश्तेदार’ द्वारा ‘क्रूरता’ को लेकर दर्ज किए गए थे। इससे ज़ाहिर होता है कि महामारी के दौरान महिलाओं पर ज़्यादती बढ़ी है। इस दौरान महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के 30 फीसदी मामलों में ‘पति और उसके रिश्तेदार’ की भूमिका रही।
महिलाओं के साथ ज़्यादती या हमले को लेकर 23 फीसदी मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2020 के दौरान महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के कुल मामलों में 16 फीसदी अपहरण के और 7.5 फीसदी बलात्कार के दर्ज किए गए हैं। साल 2019 की तुलना में महामारी के दौरान प्रति लाख 56.5 महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हुए जो 2019 में 62.3 से कम है।