समाजवादी पार्टी का 60-40 का फॉर्मूला !

by GoNews Desk Jan 24, 2022 • 10:54 AM Views 1708

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के नैरेटिव को टार्गेट करने के लिए लिए 60 बनाम 40 का नैरेटिव पेश किया है। समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज ने यह फॉर्मूला दिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले 80 बनाम 20 की नौरेटिव शुरु करने की कोशिश की जब उन्होंने कहा कि 80 फीसदी बीजेपी के साथ है और 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है तो वे विरोध करते रहेंगे और राज्य में बीजेपी की सरकार फिर से बनेगी।