दिल्ली-एनसीआर में नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में ट्रांस्पोर्टर्स की हड़ताल
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगाए जा रहे भारी-भरकम जुर्माने के विरोध में गुरुवार को दिल्ली-एसीआर में ट्रांस्पोर्टर्स की हड़ताल है। हड़ताल यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस ने बुलाई है। हड़ताल के दौरान ट्रांस्पोर्टर्स चक्काजाम भी करेंगे ।
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते दिल्ली-एनसीआर में बहुत से स्कूलों और कंपनियों ने अपने यहां छुट्टी कर दी है। ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से हो रहे चालान के चलते उनका रोजगार चौपट हो रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल का असर सुबह से ही दिखने लगा है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को टैक्सी गाड़ियां नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हड़ताल में करीब दिल्ली-एनसीआर की 51 ट्रांसपॉर्ट यूनियन शामिल हैं।
हड़ताल के चलते सुबह 6 बजे से रात दस बजे तक दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर कोई भी कॉमर्शियल गाड़ियां नहीं चलेंगी। नए मोटर व्हीकल एक्ट का देशभर के राज्यों में भी विरोध हो रहा है। कई राज्य सरकारें अभी इसे पूरी तरह से लागू करने से डर रही हैं, तो कई राज्यों में जुर्माने की रकम को आधा कर दिया।