एक नज़र इस वक्त की बड़ी खबरों पर
GoHeadlines - एक नज़र इस वक्त की बड़ी खबरों पर
- दिल्ली-एनसीआर में आज नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में ट्रांस्पोर्टर्स की हड़ताल. हड़ताल के चलते कई जगहों में स्कूलों में छुट्टी.
- कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी. दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा हुआ.
- झारखंड के तबरेज मॉब लिंचिंग केस में नया मोड़. पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या की धारा को फिर से जोड़ा.
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा. असम के बाद पूरे देश में एनआरसी लागू करने की तैयारी.
- लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं ममता बनर्जी. राज्य का नाम बदलकर बांग्ला करने की मांग की.
- सुप्रीम कोर्ट में चार नए जज नियुक्त. चार जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हुई.
- मुंबई और उससे सटे इलाकों में आज भारी बारिश की आशंका. स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी.
- संयुक्त राष्ट्र के महासिचव António Guterres ने climate change पर कहा - ये एक global emergency है.
- संसदीय चुनाव में इज़रायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू और Benny Gantz के बीच कांटे की टक्कर. काउटिंग जारी.
- मोहाली में दूसरे टी 20 में भारत की एकतरफा जीत. दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया.विराट कोहली T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.