भारत में होने वाले निवेश में भारी गिरावट, निवेशक छोड़ रहे हैं भारत का साथ
केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए दुनिया के सबसे सख्त लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह निचोड़ कर रख दिया है। अब ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में आने वाला Private Equity/Venture Capital निवेश सितम्बर महीने तक 21 फीसदी तक घट गई है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि अर्थव्यवस्था में अविश्वास इतना ज्यादा है कि निवेशक पहले से लगाया हुआ पैसा भी निकाल रहे हैं।
बात करें निवेश की तो जहां 2019 में 36,385 मिलियन डॉलर का निवेश भारत में हुआ, वहीं इस साल जनवरी से सितम्बर महीने तक मात्र 28,861 मिलियन डॉलर ही भारत में निवेश हुए। यहाँ गौर तलब है कि इस निवेश में एक बहुत बड़ा हिस्सा अकेले मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी का है, जिनके टेलीकॉम कंपनी जिओ में लॉकडाउन में ज़बरदस्त निवेश देखने को मिला।