देश पर लंबे वक़्त तक के लिए छाए मंदी के बादल: एसबीआई की रिपोर्ट
देश की अर्थव्यवस्था को बारी-बारी से झटके लग रहे हैं. अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ताज़ा रिसर्च रिपोर्ट बताती है की देश में छाई मंदी काफी समय तक टिकने वाली है.
एसबीआई के मुताबिक कोरोना से झूझ रहे देश में हालत इतनी ख़राब है कि चालू वित वर्ष की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल, मई और जून के आंकड़े पूरी तरह से शुन्य हो सकते हैं. अप्रैल, मई और जून वे महीने हैं जिसमें देश पूरी तरह लॉकडाउन में था और आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप पड़ गई थीं.