आम आदमी की हालत खराब लेकिन सरकार को पेट्रोल-डीजल पर मिला 88% ज़्यादा शुल्क
भारत के करीब 18 राज्यों में इस समय पेट्रोल की कीमत 100 रूपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है. कई राज्यों में डीजल 99 रूपये से अधिक में बिक रहा है. मौजूदा समय में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत का 55 फीसदी और डीजल का 50 फीसदी हिस्सा सिर्फ टैक्सके रूप में लिया जा रहा है.