गुरूग्राम में फिर नमाज़ पर तनाव; प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे; नमाज़ का विरोध
गुरूग्राम में कुछ जगहों पर मुस्लिम द्वारा शुक्रवार को नमाज़ पढ़ने पर तनाव रहता है। आज भी गुरूग्राम के 37 सेक्टर में भी मुस्लिमों को निर्धारित नमाज़ की जगह पर प्रदर्शनकारियों ने रोकने की कोशिश की और नमाज़ के दौरान नारे लगाए। इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि 6 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 लोग निर्धारित जगह पर नमाज़ पढ़ने पहुंचे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे और ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए।
एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हालांकि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन बहुत दूर नहीं है लेकिन फिर भी किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बहुत कम थी।